सीएनजी के बाद अब लॉन्च हुई इंडिया की पहली हाइब्रिड बाइक और खासियत क्या है
यामाहा मोटर ने 2025 FZ-S Fi हाइब्रिड बाइक लॉन्च की है कंपनी की ओर से 11 March 2025 को लॉन्च कर दिया है।
150 सीसी सेगमेंट में पहली हाइब्रिड मोटरसाइकिल की क्षमता का ब्लू कोर इंजन दिया गया है।
1.44 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर आई बाइक |
यह बाइक नई टेक्नॉलजी और बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस से युवाओं को लुभाएगी।
यह Y-Connect ऐप की मदद से आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है।
इसमें गूगल मैप्स से जुड़ा टर्न बाय टर्न नैविगेशन भी दिया गया है